सीधी(ईन्यूज एमपी)-नगर पालिका परिषद द्वारा बाई पास मार्ग जोरौंधा में नवीन थोक सब्जी एवं फल मंडी का निर्माण कराया गया है। मंडी का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। थोक सब्जी एवं फल मंडी का संचालन करीब दो महीने में शुरू करने की तैयारी भी है। इसी वजह से नगर पालिका परिषद द्वारा थोक कारोबारियों को जगह आवंटित करने के लिए किराया एवं अमानत राशि का निर्धारण भी कर दिया गया था। नगर पालिका परिषद द्वारा थोक मंडी में बनाए गए शेड के नीचे करीब तीन दर्जन चबूतरों का निर्माण कराया गया है। नगर पालिका की ओर से चबूतरों के लिए अमानत राशि 50 हजार रुपए एवं प्रति माह किराया 6 रुपए वर्गफीट निर्धारित किया गया था। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा द्वारा किराया एवं अमानत राशि में कमी के लिए प्रस्ताव लाया गया था। जिसकी स्वीकृति मिल गई है। अब सभी वर्ग के कारोबारियों को किराया 3 रुपए वर्गफीट देना पड़ेगा एवं अमानत राशि में अजा/अजजा, पिछड़ा वर्ग को 25 हजार रुपए ही जमा करना पड़ेगा। सामान्य वर्ग को अमानत राशि 50 हजार रुपए जमा करना होगा। नगर पालिका अध्यक्ष की पहल से सब्जी मंडी के थोक कारोबारियों को बड़ी छूट मिलने का स्वागत किया गया है।