भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मेरी माटी मेरा देश अभियान संपूर्ण देश में एक साथ आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य पंच प्राण की भावनाओं के साथ अमृत काल की ओर बढ़ने के लिये पूरी तरह तैयार होना, इस कार्यक्रम का उद्देश्य, एक नई युग की शुरूआत को चिन्हित करने के लिये स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों और शहीदों को याद करना है। जिस क्रम में बुधवार को सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के जनपद कुशमी के ग्राम पंचायत करैल,केशलार, अमरोला,गैवटा, भुईमाड़, सोनगढ़ सहित विभिन्न पंचायतों में अभियान के अंतर्गत अमृत सरोवर या किसी उपयुक्त स्थान पर शिलाफलकम (स्मारक पट्टिकाएं) स्थापित किया गया, जिसमें उन सभी बहादुरों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया, पंच प्राण की शपथ व वसुधा वंदन किया गया, जिसमें अमृत सरोवर के आस पास या अन्य स्थानों पर 75 पेड़ लगाये गये, कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान किया गया। यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा, पंच प्राण अंतर्गत विकसित भारत के बड़े संकल्पो के साथ आगे बढ़ने, गुलामी के सभी निशान मिटाने, भारत की विरासत पर गर्व करने, राष्ट्रीय एकता व खंडता तथा नागरिकों के कर्तव्यों के बारे में शपथ गई, मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत मिट्टी व जल संग्रहण किया गया, जिसे कर्तव्य पथ पर ले जाया जायेगा। जहां सकारात्मकता, देश भक्ति, स्वरतंत्रता सेनानियों और शहीदों के प्रति कृतज्ञता का उत्साव मनाया जायेगा, इस मौके पर करैल मे सरपंच वृजभूषण सिंह, प्रभारी सचिव शिवप्रसाद यादव, अमरोला सरपंच पार्वती सिंह, सहायक सचिव गंगा यादव, केशलार सरपंच सत्यनारायण सिंह, सचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी,गैवटा सरपंच कौशल प्रसाद पनिका, प्रभारी सचिव राघवेंद्र यादव,सोनगढ़ सरपंच व सहायक सचिव, भुईमाड़ सरपंच लल्ली देवी सिंह,उपसरपंच, सचिव दीपक मिश्रा,सहायक सचिव सुखेन्द्र वैश्य,पूर्व सरपंच महकम सिंह,जंगबहादुर सिंह, प्राचार्य भुईमाड़ सुजीत कुमार सिंह,वरिष्ठ शिक्षक अंजनी लाल यादव, तो वही सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव के साथ पंच उपसरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।