enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड़ पुलिस ने छात्र छात्राओं को किया जागरूक:'मैं हूं अभिमन्यु' अभियान चलाया....

*भुईमाड़ पुलिस ने छात्र छात्राओं को किया जागरूक:'मैं हूं अभिमन्यु' अभियान चलाया....

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध जैसे छेड़छाड़, दुष्कर्म, इंटरनेट मीडिया पर अश्लील फोटो बहु प्रसारित करने और घरेलू हिंसा रोकने के लिए छात्र छात्राओं को समझाइश दी जा रही है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने 'अभिमन्यु' अभियान शुरू किया है,इसका दूसरा चरण एक अगस्त से शुरू किया है, इसका उद्देश्य यह है कि बदलाव की शुरुआत घर से ही हो मां- बहन अपने बेटे और भाई को महिला हिंसा के प्रति जागरूक करें। जिस क्रम में सीधी जिले के भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत ने मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड़ मे अपने स्टाफ के साथ पहुंचे और अभिमन्यु अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि 'अभिमन्यु' नाम इसलिए दिया गया है कि छात्र-छात्राएं नशा,असंवेदनशीलता, दहेज प्रथा,भ्रूण हत्या,अशिक्षा,लिंगभेद जैसे विषयों को समझें और इन बुराइयों के चक्रव्यूह को तोड़ें महिलाओं का सम्मान करें, समानता का भाव मन मे जाग्रत करें और फैशन व बदलाव के दौर में व्यक्तित्व और चरित्र से खुद को निखारें वहीं दूसरी ओर नशामुक्त समाज बनाने के लिए नशा निश्चित मौत है आज स्वयं की कल परिवार की परसों राष्ट्र की ,दहेज प्रथा पर बात करते हुए दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7,8 एवं भ्रूणहत्या के बारे में बताते हुए पी सी एंड पी एन डी टी एक्ट,लिंगभेद को प्रथमतः घर से ही समाप्त करने की बात, महिला सम्मान पर बोलते हुए यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवतः जैसी समाज निर्माण व चरित्रवान व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास पर बल दिया गया अभियान का उद्देष्य यह है कि लोग महिला अपराध रोकने के लिए आगे आएं, इस अभियान के तहत शपथ भी दिलाई गई। छात्र छात्राओं ने नाटक मंचन एवं प्रश्नावली पुस्तिका को हल कर विषय वस्तु को समझा। इस मौके पर थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत,प्रधान आरक्षक शिवशंकर सिंह श्याम, प्रधान आरक्षक चालक शिवप्रताप सिंह,वरिष्ठ शिक्षक अंजनी लाल यादव, धर्मेंद्र सिंह,जिज्ञासा सेन सहित विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे ।

Share:

Leave a Comment