enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *राजेश पारश ने सम्हाला तहसीलदार कुसमी का पदभार,कहा किसानो को लाभ पहुचंना मेरा पहला लक्ष्य होगा*

*राजेश पारश ने सम्हाला तहसीलदार कुसमी का पदभार,कहा किसानो को लाभ पहुचंना मेरा पहला लक्ष्य होगा*

सीधी (ईन्यूज एमपी)-नवागत तहसीलदार राजेश पारश ने गत दिवस 3अगस्त को कुसमी तहसील पहुंचकर तहसीलदार का पदभार संभाल लिया है। इसके पूर्व रोहित सिंह परिहार ने कुसमी तहसीलदार का पदभार संम्भाला था।उनका स्थानांतरण शहडोल जिले में शासन द्वारा किया गया। स्थानांतरण से रिक्त तहसीलदार के पद पर जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय के द्वारा राजेश पारश को कुसमी की यह जिम्मेदारी सौंपी दी गई है। जिसके पालन में उन्होंने तहसीलदार का पदभार ग्रहण भी कर लिया है । श्री पारश ने इस दौरान मीडिया से कहा कि कुसमी में रहकर किसानों को समय पर लाभ पहुंचाना उनका पहला उद्देश्श होगा साथ ही वो जनता के हित से जुड़े कार्यों पर विशेष ध्यान देंगे कार्य के दौरान क्षेत्र की हर छोटी बडी समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण होगा। पदभार के दौरान आर आई कुसमी नारेन्द्र सिहं, पटवारी सीपी सिंह,बद्री सिंह ,रीडर राजकुमार दाहिया संजय कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर एवं वकील अनुसूईयां तिवारी,राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ,श्री कान्त शुक्ला धीरेश द्विवेदी,ज्ञान बहादुर सिंह,बसंत सिहं,संतोष जयसवाल एवं तहसील का पूरा स्टाफ उपस्थित था।

Share:

Leave a Comment