भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में पिछले दो दिन से मानसून सिस्टम की एक्टिविटी है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। 7 जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी मध्यप्रदेश में मध्यम से तेज बारिश हो रही है। तीन से चार दिन में ये दौर थम जाएगा, लेकिन 5 अगस्त से पूरे प्रदेश में फिर तेज बारिश होने का अनुमान है। बैतूल में ताप्ती नदी पर बने दो डैम के गेट खोल दिए गए हैं। पारसडोह डैम के दो गेट 1 मीटर और चंदोरा डैम के सभी गेट 31 जुलाई तक खुले रहेंगे। इससे नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बुरहानपुर में नदी का पानी चेतावनी स्तर पर है। बुरहानपुर में ताप्ती नदी के सारे घाट डूबे हुए हैं। 24 घंटे में कैसा रहा मानसून दतिया में सबसे ज्यादा बारिश दतिया 0.91 (बारिश इंच में) सीधी 0.69 दमोह 0.55 सागर 0.19 शिवपुरी 0.19 रतलाम 0.15 उमरिया 0.14 सतना 0.07 जबलपुर 0.05 नर्मदापुरम 0.05 सिवनी 0.04 ग्वालियर 0.04 पचमढ़ी 0.03 गुना 0.01 उज्जैन 0.01 इंदौर 0.003 (आंकड़े शनिवार सुबह 8.30 बजे से रविवार सुबह 8.30 बजे तक की बारिश के) MP में सामान्य से 5% बारिश ज्यादा मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 5% ज्यादा बारिश हुई है। इनमें प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 7% कम और पश्चिमी हिस्से में 17% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सीहोर, नर्मदापुरम, इंदौर और हरदा में 24 से 27 इंच के बीच बारिश हुई है। बालाघाट, मंडला, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, देवास, रायसेन, शाजापुर, विदिशा में 20 इंच या इससे अधिक बारिश हो चुकी है। आगर-मालवा, भिंड, भोपाल, गुना, झाबुआ, नीमच, राजगढ़, श्योपुरकलां, शिवपुरी, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर और शहडोल में बारिश का आंकड़ा 16 इंच या इससे ज्यादा है। इन जिलों में सबसे कम बारिश सतना में बारिश का आंकड़ा 8 इंच के आस-पास थमा हुआ है। रीवा, सिंगरौली, अशोकनगर, दतिया और ग्वालियर में 12 इंच से कम बारिश हुई है। (1 जून से 29 जुलाई तक के आंकड़े) मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे 8 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात : सागर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, सतना और रीवा। 10 जिलों में भारी बारिश : अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़। 35 जिलों में हल्की बारिश : भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और निवाड़ी। MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल भोपाल : गर्मी और उमस का असर रहेगा। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इंदौर : यहां भी हल्की बारिश होने का अनुमान है। संभाग में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। ग्वालियर : तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। हल्की बारिश होगी। जबलपुर : शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है। जिले में भी बूंदाबांदी का ही दौर रहेगा। उज्जैन : तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।