enewsmp.com
Home सीधी दर्पण छुहिया घाटी में पलटी यात्री बस, चालिस फिट खाई में गिरी बस , बचाव में जुटा प्रशासनिक अमला ....

छुहिया घाटी में पलटी यात्री बस, चालिस फिट खाई में गिरी बस , बचाव में जुटा प्रशासनिक अमला ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में आज एक बस दुर्घटना हो गई है जिसमें सवार करीब 35 लोग घायल हो गए हैं, घायलों में 20 की हालत गंभीर है जिन्हें उपचार के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है, मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन राहत बचाव में लगा हुआ है।

जी हां सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत छुहिया घाटी में एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी है जिसमें 3 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं यात्री बस सतना से सीधी आ रही थी जो छुहिया घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है,मौके पर कलेक्टर साकेत मालवीय पहुंचे जहां उनके द्वारा राहत बचाव कार्यों का जायजा लिया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में घायलों से मुलाकात कर चिकित्सकों को समुचित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं मौके पर उपखंड अधिकारी चुरहट शैलेश द्विवेदी एसडीओपी चुरहट विवेक गौतम सहित प्रशासनिक और पुलिस अमला मौजूद रहा। गंभीर घायलों को उपचार हेतु रीवा रेफर किया गया है।

Share:

Leave a Comment