सीधी (ईन्यूज एमपी)- लोकायुक्त टीम रीवा द्वारा आज एक बार फिर सीधी जिले में छापामार कार्यवाही करते हुए दो रिश्वतखोर शासकीय सेवकों को ₹80000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जी हां लोकायुक्त टीम रीवा द्वारा सीधी जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास (एसी ट्रायवल) राजेश परिहार राजपत्रित अधिकारी एवं अनिरुद्ध पांडे प्राथमिक शिक्षक प्रभारी छात्रावास अधीक्षक टंसार को ₹80000 की रिश्वत लेते एसी ट्राइबल के शासकीय निवास में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा सिहावल में पदस्थ छात्रावास अधीक्षक अशोक पांडे से स्थानांतरण करने के नाम पर ₹100000 की रिश्वत मांगी गई थी जिसमें से आरोपी अनिरुद्ध पांडे के माध्यम से एसी ट्राइबल को ₹20000 की राशि पूर्व में दी जा चुकी थी और शेष राशि ₹80000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। फरियादी द्वारा लोकायुक्त पुलिस रीवा में एसी ट्रायवल राजेश परिहार एवं शिक्षक अनिरुद्ध पांडे की शिकायत की गई थी जिसके बाद प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त एवं जियाउल हक निरीक्षक के नेतृत्व में 12 सदस्य टीम द्वारा आज ट्रैप की कार्यवाही की गई