सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित 'प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह' में प्रदेश के 78 हजार 641 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि उनके खातों में अंतरित की। प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को लैपटाप क्रय करने के लिये उनके खाते में पच्चीस हजार दिये जाते हैं। इस योजना के माध्यम से डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करना और छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है। इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले जिले के 1439 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए राशि अंतरित की गई। कुसमी विकासखण्ड के 161, मझौली के 109, रामपुर नैकिन के 310, सीधी के 628 एवं सिहावल के 231 विद्यार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित की गई। विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम चमराडोल हायर सेकेण्डरी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक धौहनी नव निर्मित हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन में कक्षा संचालित करते हुये लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल हुये। उन्होंने छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही भविष्य में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को लैपटॉप मिले इसके लिये प्राचार्य एवं शिक्षकों को और अधिक मेहनत करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मझौली श्री श्रेयस गोखले, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ प्रेमलाल मिश्रा सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को लैपटॉप क्रय के लिए पुरस्कार स्वरूप जो राशि दी गई है उसका सदुपयोग कर अपने कैरियर को बनाएं। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण योजना है। छात्र इससे प्रोत्साहित होंगे और इसका लाभ उठाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। आज का युग तकनीकी का युग है इसका बेहतर उपयोग करें। राज्य शासन द्वारा लैपटॉप बच्चों को प्रदान कराई जा रही है जिससे वो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। कलेक्टर ने छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में विद्यार्थियों को दिखाया गया। सभी हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में स्मार्ट टीवी एवं आई.सी.टी. लैब में कार्यक्रम का सीधी प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया। कक्षा 12वीं का जिले का टापर छात्र श्री वीरेश कुमार प्रजापति राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में शामिल हुआ।