सीधी (ईन्यूज एमपी)-विगत दिनों सीधी जिले में एक आदिवासी के साथ हुए पेशाब कांड और प्रदेश में अन्य जगहों पर आदिवासियों के साथ में अन्याय अत्याचार को लेकर कांग्रेस द्वारा आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बंका बैगा की प्रतिमा से आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का आगाज किया गया।रामू टेकाम अध्यक्ष मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस और डॉ. विक्रांत भूरिया प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में प्रारंभ हुई यह यात्रा करीब 2000 किलोमीटर का सफर तय कर 7 अगस्त को झाबुआ में समाप्त होगी। मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस जिला इकाई सीधी के बैनर तले सीधी से झाबुआ तक प्रारंभ की जा रही इस यात्रा का शुभारंभ गांधीग्राम से किया गया जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बंका बैगा की जन्मभूमि गांधीग्राम की मिट्टी लेकर यात्रा रवाना हुई है । यात्रा के शुभारंभ से पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बंका बैगा की प्रतिमा के पास सभा आयोजित की गई जिसमें पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल, डिंडोरी से विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, रामू टेकाम अध्यक्ष मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस और डॉ. विक्रांत भूरिया प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीधी ज्ञान प्रताप सिंह , कांग्रेस अध्यक्ष सिंगरौली सहित सीधी एवं सिंगरौली जिले के कांग्रेस के नेता एवं पदाधिकारी समेत आमजन और आदिवासी मौजूद रहे।