enewsmp.com
Home सीधी दर्पण संजय टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से घायल हुआ बुजुर्ग, जिला चिकित्सालय में जारी है इलाज

संजय टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से घायल हुआ बुजुर्ग, जिला चिकित्सालय में जारी है इलाज

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले में स्थित पर्यटन स्थल संजय टाईगर रिजर्व में वन्य जीवों के हमलों से आए दिन ग्रामीण हताहत हो रहे हैं। इस वर्ष करीब दो लोग मौत के शिकार भी हो गए हैं। संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के बाघ, तेंदुआ एवं अन्य जंगली जानवर जगल में जाने वाले चरवाहों पर हमला कर उनको शिकार बनानें का प्रयास करते हैं। ऐसा ही एक मामला कल रविवार को बडकाडोल का सामने आया है। जहां जंगल में सुबह 10 बजे के करीब अपनी भैंस चराने रामभुवन भुर्तिया पिता सत्यदेव भुर्तिया उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी बड़का डोल थाना मझौली गए थे। इस दौरान दोपहर बाघ ने पीछे से हमला कर दिया गर्दन और पीठ पर

जिससे चरवाहा रामभुवन भुर्तिया बुरी तरह घायल हो गया। जब घायल चरवाहे की चीख पुकार सुनकर अन्य चरवाहे एवं ग्रामीण जन मौके पर पहुंचकर हो- हल्ला किए तो बाघ वहां से भाग

निकला। उक्त घटना की जानकारी ग्रामीण जनों ने संजय टाईगर रिजर्व के अमले को दी। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल टाइगर रिजर्व का अमला घटना स्थल पर पहुंच गया और घायल चरवाहे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली उपचार के लिए लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है और हालत गंभीर बताई जा रही है।

Share:

Leave a Comment