enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार हुए जुआडी, ढाई लाख कि हुई जप्ती.....

दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार हुए जुआडी, ढाई लाख कि हुई जप्ती.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी सतीश मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते 6 जुआड़ियों को 11290 रूपये नगदी मय कार एवं दो नग मोटर सायकल कुल कीमती 2.5 लाख रूपये किये जप्त।

दिनांक 15.07.2023 को कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ऊंची हवेली के पास कुछ लोग तासपती से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को सूचित करते हुये टीम गठित कर रेड कार्यवाही की जाकर घेराबंदी कर 6 व्यक्तियों को पकड़ा गया जो तास पत्तों के साथ हारजीत का दाव लगाते हुए पाये गये। जिनसे उनका नाम पता पूछा गया गया तो अपना नाम क्रमशः (1) मोहम्मद रिजवान पिता फजलु रहमानउम्र 35 वर्ष निवासी मिश्रा कॉलोनी सीधी, (2) फरीउदीन पिता हिमामुद्दीन उम्र 35 वर्ष निवासी पटेल पुल सीधी (3) अयूब खान पिता पत्ते खान उम्र 62 वर्ष निवासी पटेल पुल सीधी (4) राजू हलवाई पिता स्वर्गीय भगवानदीन हलवाई उम्र 48 वर्ष निवासी दक्षिण करौंदिया सीधी (5) रामकृष्ण कुशवाहा पिता स्व.कन्हैया लाल कुशवाहा उम्र 33 वर्ष निवासी नेबुहा पश्चिम थाना जमोड़ी जिला सीधी (6) नागेंद्र जयसवाल पिता राजकुमार जयसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी विजयपुर थाना कोतवाली सीधी का होना बताये। बाद सभी की तलासी ली गयी जो मोहम्मद रिजवान से 1110 रूपये, फरीउदीन से 1250 रूपये,अयूब खान से 1000 रूपये, राजू हलवाई से 910 रूपये, रामकृष्ण कुशवाहा से 850 रूपये, नागेंद्र जयसवाल से 950 रूपये कुल 6070 रुपये एवं फड से 5220 रुपये कुल 11290 रुपये व मोहम्मद रिजवान एवं आयूब खान से अलग अलग दो मोटर सायकल कीमती 40000 रूपये तथा रामकृष्ण कुशवाहा से एक सफ़ेद रंग की अल्टो कार कीमती 2 लाख रुपये कुल कीमती 2.5 लाख बरामद हुये । आरोपीगण उपरोक्त का यह कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से बरामद फड एवं पास से कुल 11290 रुपये, दो मोटर सायकल एवं एक अल्टो कार कुल कीमती 2.5 लाख रूपये समक्ष गवाहान उपरोक्त के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया।

उक्त कार्यवाही में निरी. सतीश मिश्रा, उनि राकेश सिंह, आर. सुनील बाग़री, आजाद खान, रामबली कोल, शिवेंद्र मिश्रा एवं यशवंत तलवारे का सराहनीय योगदान रहा है ।

Share:

Leave a Comment