enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी की बेपटरी शिक्षा निजी स्कूलों में मनमानी का आलम , लुट रहे हैं अभिभावक जिम्मेदार मौन क्यूं ...?

सीधी की बेपटरी शिक्षा निजी स्कूलों में मनमानी का आलम , लुट रहे हैं अभिभावक जिम्मेदार मौन क्यूं ...?

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले भर में जंहा इन दिनों स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है वंही निजी स्कूल में शिक्षकों से सर्वे करा करा कर अधिक से अधिक एडमिशन लेने की होड़ लगी हुई हैं तरह-तरह के प्रचार विज्ञापन और होर्डिंग से शहर भर की गलियां खंभे और दीवारें भरे पड़े हैं गली मोहल्लों में पान की गुमटीयों की तर्ज पर निजी विद्यालय संचालित हो रहे हैं जहां सभी नियम कायदों को दरकिनार किया जा रहा है और शासन से निर्धारित गाइडलाइन को अनदेखा किया जा रहा है । बावजूद इसके प्रशासन और जिम्मेदार मूक बने हुए हैं उनके पास इतना समय ही नहीं कि इन पर नजरें दौड़ाएं और जिनके कंधों पर इन पर निगरानी की जिम्मेदारी है वह कहीं और का प्रभार लेकर व्यस्त हैं।

जी हां जिले भर में संचालित ज्यादातर निजी विद्यालय विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए लूट केंद्र बने हुए हैं उनके द्वारा मनमानी फीस वसूली जा रही है एक साथ साल भर की फीस अभिभावकों से जमा कराई जा रही है चिन्हित दुकानों से पुस्तकें और गणवेश खरीदने के लिए अभिभावकों को कहा जा रहा है लेकिन अभिभावक है कि बिना कुछ कहे सब कुछ सह रहे हैं।

बात करें निजी विद्यालयों की तो शासन की तंय गाइडलाइन को पूरा ना करते हुए भी इन्हें मान्यता मिल रही है कागजी हेरफेर और गांधी जी के दम पर मान्यताएं प्राप्त की जा रही हैं लेकिन वास्तविकता देखी जाए तो यहां खेल के मैदान तक नहीं हैं छात्रवृत्ति के नाम पर लूट मची हुई है लेकिन ना तो प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधि किसी की नजर इन पर नहीं है इन्हीं तमाम बातों को लेकर हाल ही में राजधानी भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी गई है । सीधी में सबकुछ अच्छा नही है जिले के जनप्रतिनिधि जानते हुये भी क्यूं मौन हैं समझ से परे है ।

Share:

Leave a Comment