पथरौला/सीधी (ई-न्यूज एमपी):-जिले के मझौली तहसील अंतर्गत ग्राम भुमका, मूसामूड़ी एवं निधपुरी के प्रभावित किसानों द्वारा गत दिनों बैठक कर धरना प्रदर्शन के लिए योजना बनाई गई थी जिसमें 22 जुलाई को धरना प्रदर्शन निर्धारित किया गया था लेकिन कतिपय कारण उसे 24 जुलाई निर्धारित किया गया है जिसमें टोंको_ रोको_ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके संबंध में प्रभावित किसान एवं टोंको_ रोको_ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिव कुमार सिंह भुमका एवं विजय बहादुर सिंह के द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी तहसील मझौली को 10 सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील क्षेत्र मझौली के ग्राम भुमका, मूसामूड़ी एवं निधिपुरी के किसानों की बेशकीमती भूमियों को धोखाधड़ी के आधार पर अधिग्रहण करने का कुत्सित प्रयास कर उक्त भूमि स्वामियों के खाते में मनमानी तरीके से बिना किसानों के सहमति के उनके बैंक खाते में मुआवजा की राशि जमा की गई है जिसके विरोध में एवं क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर 24 जुलाई 2023 को दिन के 11 बजे से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा टिकरी के सामने टोंको_ रोको _ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जाना निर्धारित किया गया है। जिसमें मांग की गई है कि ग्राम भुमका, मूसामूड़ी एवं निधिपुरी के किसानों के बैंक खाते में 27 जून 2023 को बिना किसानों के सहमति से मुआवजा की राशि डाली गई है उसे वापस किया जाए एवं मेसर्स आर्यन पावर कंपनी के मालिक के साथ सांठगांठ कर किसानों के खाते में राशि जमा करवाने वाले अनुविभागीय दंडाधिकारी मझौली(भु_अर्जन अधिकारी)के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम किया जाय।नया भूमि अधिग्रहण कानून 2013-14 के तहत भुमका, मूसामूड़ी एवं निधिपुरी ग्रामों की जमीनों में भू अभिलेख में किसानों को भूमिस्वामी दर्ज किया जाए।ग्राम मूसामूड़ी में निवास कर रहे आदिवासियों एवं अन्य प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों की दूसरी किश्त रोक दी गई है जिससे निर्माण कार्य अधूरे है। उसमें अगली किश्त जारी की जाए।गोपद नदी में चल रहे रेत खदानों को बंद किया जाए क्योंकि रेत निकासी के कारण नदी का जल स्तर डेढ़ से 2 मीटर नीचे चला गया है।ग्राम समदा में पीढ़ियों से आदिवासी एवं अन्य लोग निवासरत हैं जिन्हें काबिज भूमि का पट्टा दिया जाए। ग्राम तिलवारी के खजरा टोला में आदिवासी एवं अन्य लोग आवाद हैं जिन्हें वास स्थान एवं वनाधिकार के तहत पट्टा दिया जाए साथ ही मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सड़क उपलब्ध कराई जाए।गुलाब सागर बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने से आधा दर्जन ग्रामों के प्रभावित किसानों को उनकी परि संपत्ति का मुआवजा विधिवत जांच कर दिया जाए। कुसमी विकासखंड के 42 ग्रामों में मनमानी पूर्वक विस्थापन की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए और उन ग्रामों के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा सड़क, बिजली, पानी उपलब्ध कराई जाए।ग्राम ठोंगा के नवानगर में ग्रामीणों को बिजली पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।तहसील क्षेत्र मझौली के कई लोगों को वनाधिकार एवं वास स्थान के तहत पट्टे दिए गए हैं लेकिन कंप्यूटरीकृत खसरा में दर्ज नहीं किया गया है जिसे दर्ज कराया जाए।इन सभी बिंदुओं के निराकरण एवं कार्यवाही किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।