पथरौला/सीधी (ई-न्यूज एमपी):- अपनी ही पत्नी की हत्या कर उसे दूसरे के द्वारा हत्या किए जाने और खुद को निर्दोष साबित करने के लिए हत्यारा स्वयं ही आरोपी बन कर पुलिस में फरियाद किया था। लेकिन पुलिस के जांच विवेचना में चंद घंटों में ही उसका पर्दाफाश हो गया जिसमें फरियादी ही हत्या का आरोपी निकला जिसे जेल के सलाखों में पहुंचा दिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरियादी इन्द्रपाल सिंह गोंड पिता परसु सिंह गोंड उम्र- 35 वर्ष, निवासी- गिजवार हाल मुकाम उड़ैसा लेदरीपार थाना मझौली जिला सीधी के द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक-11 जुलाई 2023 समय 12 बजे मैं अपने घर से गांव तरफ अपनी बच्ची सविता सिंह को लेकर किराना सामान लेने चला गया था जब 1 बजे वापस घर आया तो देखा की पत्नी श्यामकली सिंह गोंड उम्र- 26 वर्ष घर के अन्दर चारपाई पर मृत हालत मे पडी है। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। जो सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर देहाती मर्ग कायम कर विधिवत जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान सफीना फॉर्म, शव पंचायतनामा , घटना स्थल का नजरी नक्शा तैयार किया गया एवं घटना स्थल से आवश्यक वस्तु की जप्ती की गई और गवाहो के कथन लिये गए जो जांच के दौरान मृतिका के शव के आस पास खून के धब्बे, चूडियां, बाल, बेल्ट के टुकडे व मृतिका के शरीर मे कई जगह चोट के निशान पाये गए। जिससे मृतिका की मृत्यु संदिग्ध अवस्था मे होना पायी गई। शव पन्चनामा कार्यवाही बाद शव का पीएम कराया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु, मृत्यु पूर्व गला मरोडने व दबाने से गले की हड्डी टूटने व दम घुटने से होना लेख किया गया है जिस पर मर्ग की अभी तक की जांच से प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मृतिका श्याम कली की हत्या करना प्रमाणित पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भा .द .वि .का अपराध कायम कर विवेचना की गई। जांच में घटना की सूचना करता संदेही आरोपी इन्द्रपाल सिंह गोंड से पूछताछ की गई जिसने पत्नी के साथ मायके चले जाने की वजह से लड़ाई झगड़ा और मारपीट करना और बेल्ट से गला दबाकर हत्या करना बताया। आरोपी इन्द्रपाल सिंह गोंड पिता परसु सिंह गोंड उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मझौली पेश किया गया जहाँ से आरोपी की जेल भेज दिया गया।