सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय समत्व भवन से सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत प्रदेश के 26 हजार 150 श्रमिकों के खातों में 583 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की एवं उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों से संवाद किया गया।इस कार्यक्रम में सीधी जिले के 586 हितग्राहियों को 13 करोड़ 18 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि अंतरित की गई। सीधी जिले की सभी जनपद पंचायतों, ग्रामपंचायतों एवं नगरीय निकायों में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। सीधी एनआईसी कक्ष से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, कलेक्टर साकेत मालवीय सहित संबंधित विभागीय अधिकारी तथा हितग्राही कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसी प्रकार अन्य निकायों के जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागीय अधिकारी तथा ग्रामीणजन वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना अंतर्गत 550 हितग्राहियों को 12 करोड़ 40 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि उनके खाते में अंतरित की गई। जनपद पंचायत सीधी के 171 हितग्राहियों को 3 करोड़ 92 लाख रुपये, सिहावल के 96 हितग्राहियों को 2 करोड़ 10 लाख रुपये, कुसमी के 50 हितग्राहियों को एक करोड़ 12 लाख रुपये, मझौली के 89 हितग्राहियों को एक करोड़ 94 लाख रुपये, रामपुरनैकिन के 125 हितग्राहियों को 2 करोड़ 92 लाख रुपये, नगर पालिका सीधी के 9 हितग्राहियों को 20 लाख रुपये, नगर परिषद चुरहट के 4 हितग्राहियों को 8 लाख रुपये तथा मझौली के 6 हितग्राहियों को 12 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि उनके खाते में अंतरित की गई। इसी प्रकार मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के पंजीकृत 36 हितग्राहियों को 78 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि उनके खाते में अंतरित की गई। जनपद पंचायत सीधी के 17 हितग्राहियों को 34 लाख रुपये, सिहावल के 8 हितग्राहियों को 18 लाख रुपये, कुसमी के 4 हितग्राहियों को 10 लाख रुपये, रामपुरनैकिन के एक हितग्राही को 2 लाख रुपये, नगर पालिका सीधी के 4 हितग्राहियों को 10 लाख रुपये एवं नगर परिषद चुरहट के 2 हितग्राहियों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि उनके खाते में अंतरित की गई।