सीधी (ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत को आज उनके आवास पहुंचकर 5 लाख रुपये की सहायता राशि तथा आवास निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि चेक के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल धोटे उपस्थित रहे। गौरतलब है कि विगत दिनों बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुबरी गांव का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आदिवासी युवक दशमत रावत पर एक युवक द्वारा पेशाब किया जा रहा था वीडियो के वायरल होने के बाद से ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आई और आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया साथ ही उस पर रासुका की कार्यवाही की गई थी और उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया था पूरे मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीड़ित को सीएम हाउस बुलाकर उसके पैर धोए गए थे और उस से माफी मांगते हुए उसका सम्मान किया गया था फरियादी की पत्नी से भी बात की गई थी और सीएम द्वारा पीड़ित को ₹500000 की आर्थिक सहायता एवं घर निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई थी। देर रात दसमत रावत सीएम हाउस अपने घर पहुंचे थे जिन्हें आज कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा उनके घर पहुंच कर उक्त राशि प्रदान की गई है।