सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटपरा एवं शासकीय माध्यमिक शाला मडिला कला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालन में कमियां पाए जाने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दिनांक 21.07.2022 के बाद निरीक्षण पंजी में किसी भी विभागीय अधिकारी का निरीक्षण टीप दर्ज नहीं है। सीएल एवं ईएल पंजी अद्यतन नहीं है। प्राथमिक शाला में औसतन उपस्थित छात्र-छात्राओं की 25 प्रतिशत के आसपास पाई गई। पुस्तक एवं गणवेश वितरण प्राथमिक कक्षा में अभी तक नहीं किया जाना पाया गया। उपस्थित शिक्षिका एवं शिक्षक के पास आईडी कार्ड होना नहीं पाया गया। मरम्मतीकरण कार्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया गया। उपरोक्त बिंदुओं पर कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए आवश्यक सुधार के लिए संबन्धित जिम्मेदार अधिकारी डीपीसी, बीआरसीसी, जन शिक्षक एवं प्राचार्य को कड़े निर्देश दिए गए कि आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर 7 दिवस के अंदर सूचित करना सुनिश्चित करें। साथ ही संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि विद्यालयों का अपने निर्धारित समय पर संचालन किया जाए। शिक्षकों तथा छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। बच्चों के लिए पुस्तकों, बैठने की, शुद्ध पेयजल तथा शौचालयों की व्यवस्था अच्छी हो। उन्होंने निर्देशित किया है कि बच्चों को मीनू अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कलेक्टर ने बच्चों के शिक्षा के स्तर में लगातार सुधार करने की दिशा में प्रयास करने के लिए कहा है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को विद्यालयों के सतत निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।