enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पेशाब कांड को लेकर दिन प्रतिदिन गरमा रही राजनीति, भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी बनाई जांच कमेटी...

पेशाब कांड को लेकर दिन प्रतिदिन गरमा रही राजनीति, भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी बनाई जांच कमेटी...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी में हुए पेशाब कांड पर राजनीति रुकने का नाम ही नहीं ले रही दिन प्रतिदिन मामला आगे ही बढ़ता जा रहा है हाल ही में जहां आरोपी के घर को शासन द्वारा गिराया गया है वहीं भाजपा द्वारा जांच कमेटी गठित की गई थी कांग्रेश जांच कमेटी पर भरोसा नहीं है शायद इसीलिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कांग्रेस जांच कमेटी गठित की गई है जो कि आज घटनास्थल पर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत होगी और पीड़ित के परिवार से मुलाकात करेंगी। इसके साथ ही कांग्रेश आज सीधी जिले के गांधी चौक में धरना भी देगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सीधी में पेशाब करने की घटना की जांच के लिए बुधवार को पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने का विडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है कांग्रेस की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पैनल को राज्य प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के आदेश पर एक साथ रखा गया था. समिति मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी और 8 जुलाई तक प्रदेश नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेगी. 5 सदस्यीय समिति में ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, मानिक सिंह पूर्व सांसद पीसीसी उपाध्यक्ष, लाल चंद्र गुप्ता पीसीसी उपाध्यक्ष, सरस्वती सिंह पूर्व विधायक और बसंती कोल वरिष्ठ नेत्री शामिल हैं।

घटना को लेकर 10 जुलाई को कांग्रेस विधायक मध्य प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. एक बिंदु- घटना पर राज्यपाल को सिलसिलेवार विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

Share:

Leave a Comment