enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पेशाब कांड के आरोपी के घर चला बुलडोजर,जमींदोज हुआ घर, कलेक्टर ने दिए केंद्रीय जेल रीवा भेजने के आदेश....

पेशाब कांड के आरोपी के घर चला बुलडोजर,जमींदोज हुआ घर, कलेक्टर ने दिए केंद्रीय जेल रीवा भेजने के आदेश....

सीधी (ईन्यूज एमपी)--सीधी जिले में आदिवासी के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर आज प्रशासन का बुलडोजर चला है जिलेभर की पुलिस की मौजूदगी में कुबरी स्थित आरोपी के मकान में बुलडोजर चला है पूरे मामले में आरोपी के परिजन मिन्नतें करते देखे गए जबकि प्रशासन द्वारा प्राप्त हुए निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए मकान गिराने की कार्यवाही की जा रही है। वही कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा आरोपी पर रासुका कि कार्यवाही करते हुए केन्द्रीय जेल रीवा भेजने के आदेश दिए हैं

गौरतलब है कि सीधी जिले में एक आदिवासी पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर एनएसए लगाया गया है। प्रवेश पर नशे की हालत में युवक के ऊपर पेशाब करने का आरोप है। पूरे दल बल के साथ सरकारी अमला प्रवेश का घर ढहाने जेसीबी लेकर पहुंचा है। मौके पर एसडीएम त्रिपाठी,तहसीलदार सौरभ मिश्रा, सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं।


आरोपी के परिजनों का कहना है कि - बेटे ने गलत काम किया है तो उसे सजा दें। मेरा घर न गिराएं। यह घर मैंने बड़ी मुश्किल से बनाया है। लेकिन प्रशासन की टीम बुलडोजर और जेसीबी से मकान को गिराने में जुटी रही।

सिहावल एसडीएम आरपी त्रिपाठी का कहना है कि मकान में किए गए निर्माण में से करीब एक तिहाई हिस्सा अवैध है,उसे ढहाया जा रहा है।
राजस्व विभाग के अधिकारी सौरभ मिश्रा ने बताया कि फिलहाल 400 वर्ग फीट में बने अवैध हिस्से को गिरा दिया गया है।अभी कार्यवाही जारी है

घटना को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति बनाई है। यह समिति पूरे मामले की जांच कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट देगी। समिति में विधायक शरद, अमर सिंह और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह को भी शामिल किया गया है।

Share:

Leave a Comment