सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान संभाग स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम 10 दिसम्बर 2022 को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से सीधी खुर्द बायपास थोक सब्जी मंडी के सामने आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत जनसेवा शिविर का आयोजन 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2022 तक शिविरों का आयोजन किया गया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 387 शिविरों में एक लाख 28 हजार 784 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से एक लाख 17 हजार 766 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 13 शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें 8 हजार 219 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से 7 हजार 385 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह करेंगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण सांसद सीधी श्रीमती रीती पाठक, सांसद राज्यसभा श्री अजय प्रताप सिंह, विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ल, विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम, विधायक चुरहट श्री शुरदेन्दु तिवारी, विधायक सिहावल श्री कमलेश्वर पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मंजू रामजी सिंह होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुष्मान भारत योजना के 64814 आवेदन में 64470 स्वीकृत, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाी के 13450 में से 10077, श्रम विभाग निर्माण श्रमिको का पंजीयन के 10080 में से 5472, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 6350 में से 5682, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 5783 में से 5345, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 4850 में से 4339, राजस्व विभाग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 4617 में से 4516, राजस्व विभाग नक्शा शुद्धिकरण पखवाड़े के तहत कार्यवाही के 3948 में से 3937, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग स्वच्छ भारत मिशन के 3773 में से 3573, राजस्व विभाग नामांतरण प्रकरणों का निराकरण के 3604 में से 3577, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना के 3368 में से 3153, सामान्य प्रशासन विभाग जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाना के 2470 में से 2458, राजस्व विभाग मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 2075 में से 2051, नगरीय विकास एवं आवास विभाग शहरी पथ विक्रेताओां को सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की योजना पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के 1546 में से 859, राजस्व विभाग बंटवारा प्रकरणों का निराकरण के 1258 में से 1210, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के 757 मे से 708, महिला एवं बाल विकास विभाग प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 665 में से 664, वित्त किसान क्रेडिट कार्ड के 557 में से 223, मत्स्य पालन एवं मछुआ विकास विभाग मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना के 506 में से 504, राजस्व विभाग सीमांकन प्रकरणों का निराकरण के 505 में से 502, महिला एवं बाल विकास विभाग लाडली लक्ष्मी योजना के 504 में से 502, पशुपालन एवं डेयरी विभाग किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन के 492 में से 399, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना के 314 में से 262, सहकारिता विभाग किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना के 275 में से 260, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग चिकित्सक की अनुशंसा से निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण के 166 में से 155, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 56 में से 56, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग छः वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजन के लिए सहायता अनुदान योजना के 46 में से 41, वित्त अटल पेंशन योजना के 43 में से 43, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 28 में से 23, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के 27 में से 22, जनजातीय कार्य विभाग आहार अनुदान योजना के 18 में से 8, वित्त प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 17 में से 16, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के 14 में सेे 10, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के 10 में से 10, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना के 7 में से 6, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 6 में से 5, दिव्रूांग छात्रवृत्ति के 3 में से 3 एवं मध्यप्रदेश निःशक्त छात्रध्छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस, निर्वाह भत्ता, परिवहन भत्ता योजना के 1 में से 1 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। उक्त सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।