उत्तराखंड (ईन्यूज एमपी)-आम आदमी पार्टी (AAP) उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को गंभीरता से प्लानिंग कर रही है। रविवार को पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की युवा आबादी को आकर्षित करने के लिए कई बड़े ऐलान किया। हलद्वानी में अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि अगर उत्तराखंड में हमारी सरकार बनी, तो 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली के बिल को माफ कर दिया जाएगा। साथ ही 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी मुहैया कराई जाएगी और हर परिवार से एक युवा को नौकरी मिलने तक हर महीने 5 हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा। साथ ही नौकरी में उत्तराखंड के लोगों को 80 फीसदी आरक्षण भी देने का ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारी सरकार यहां बनेगी तो 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली के बिल माफ किया जाएगा तथा 24 घंटे बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं जो कहता हूं वो करता हूं। हमने कहा फ्री बिजली देंगे... तो देंगे। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनने के 6 महीने के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरियां तैयार की जाएगी। साथ ही उत्तराखंड के बच्चों के लिए एक जॉब पोर्टल बनाया जाएगा और यहां के लोगों के लिए रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में 80 फीसदी नौकरियां उत्तराखंड के बच्चों के लिए आरक्षित की जाएंगी।