enewsmp.com
Home देश-दुनिया दो दिन की राहत के बाद कोरोना के आंकड़ों ने फिर डराया, संक्रमित और मौतों की संख्या में हुआ इजाफा......

दो दिन की राहत के बाद कोरोना के आंकड़ों ने फिर डराया, संक्रमित और मौतों की संख्या में हुआ इजाफा......

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दो दिन की राहत के बाद बुधवार को एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों ने डरा दिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे के अंदर 37,875 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जबकि मंगलवार को यह संख्या 31,222 थी। एक दिन के अंदर 6,653 मामलों की बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।  



24 घंटे में 369 मौत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के तहत पिछले 24 घंटे में कोरोना से 369 लोगों की मौत हो गई। जबकि, मंगलवार को यह संख्या 290 थी। वहीं बुधवार को 39,114 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए। 

देश में 3,91,256 सक्रिय मामले 

पिछले 24 घंटों में सामने आए 37,875 कोरोना मरीजों की संख्या के बाद देश में 3,91,256 सक्रिय मामले हो गए हैं। वहीं अब तक देश में कुल 3,30,96,718 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इसमें से 3,22,64,051 ठीक हो चुके हैं तो  4,41,411 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

मुंबई में आने वाले 15 दिन बेहद अहम 

मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि मुंबई के लिए अगले 15 दिन काफी अहम साबित होंगे। उन्होंने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के बारे में बात करना बेकार है क्योंकि तीसरी लहर आ चुकी है। नागपुर में इसका ऐलान भी हो चुका है। इसलिए मुंबईवासियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। किशोरी ने कहा कि 10 सितंबर से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है। बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहां कोरोना के नियमों का सरेआम उल्लंघन हो रहा है। यदि लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया तो त्योहारों के मौसम में कोरोना दोबारा मुंबई को अपनी गिरफ्त में ले सकता है।

डरा रहे हैं मुंबई में कोरोना के आंकड़े

मुंबई में साप्ताहिक कोरोना मामलों में करीब 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जो काफी डरावना है। इस तरह आंकड़े तीसरी लहर की चेतावनी को सही साबित कर रहे हैं। मुंबई में प्रतिदिन कोरोना के 300 से 400 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को मुंबई में 353 नए कोरोना के मरीज सामने आए जिससे मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 74,7,078 हो गई है। जबकि मुंबई में अब भी 3718 के सक्रिय मरीज हैं। 

Share:

Leave a Comment