भोपाल - जनसंपर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 13 से 16 अप्रैल तक सतना तथा रीवा जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री शुक्ल इस दौरान वहाँ विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री शुक्ल 13 अप्रैल को सतना जिले के मैहर पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रीवा जायेंगे। जनसंपर्क मंत्री रीवा में प्लाई ओवर ब्रिज के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। श्री शुक्ल 14 अप्रैल को रीवा जिले के ग्राम बेला में अम्बेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद श्री शुक्ल रीवा से सिरमौर (उमरी पल्हान) पहुँचकर 220 केवी विद्युत सब-स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। जनसंपर्क मंत्री इसके पश्चात रीवा पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल 15 अप्रैल को शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, रीवा में करीब 2.50 करोड़ लागत के नव-निर्मित विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। श्री शुक्ल कृषि उपज मण्डी करहिया जिला रीवा में लगभग 13.50 करोड़ लागत की फल एवं सब्जी मण्डी दुकानों का भूमि-पूजन, गल्ला मण्डी परिसर में लगभग 5 करोड़ रूपये लागत के शेड, सी.सी. सड़क तथा पेमेंट काउंटर का लोकार्पण तथा फूलमती माता मंदिर में नव-निर्मित यज्ञशाला का लोकार्पण, कन्या-पूजन तथा भण्डारा में शामिल होंगे। श्री शुक्ल 16 अप्रैल को रीवा के शासकीय कन्या महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव तथा पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेंगे। श्री शुक्ल आज रात्रि में रेल द्वारा मैहर जायेंगे।