enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा - ऊर्जा, खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री शुक्ल ने रीवा शहर में जल आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में नगरनिगम के अधिकारियों की ली बैठक, निर्वाध जल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा सभी घरों में पानी पहुँचाने के पुख्ता इंतजाम करें के दिए निर्देश

रीवा - ऊर्जा, खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री शुक्ल ने रीवा शहर में जल आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में नगरनिगम के अधिकारियों की ली बैठक, निर्वाध जल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा सभी घरों में पानी पहुँचाने के पुख्ता इंतजाम करें के दिए निर्देश



रीवा - ऊर्जा, खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री शुक्ल ने आज रीवा शहर में जल आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में नगरनिगम के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि निर्वाध जल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायें। तथा इस बात के पुख्ता इंतजाम करें कि सभी घरों में पानी पहुंचे।
स्थानीय राजनिवास में आयोजित बैठक में ऊर्जा मंत्री को आयुक्त नगरनिगम ने बताया कि गर्मी के कारण टंकियों के पूरी न भरने की स्थिति में प्रातः व शायंकाल जलापूर्ति समय में घरों में मोटर लगा लेने से सभी को पानी नहीं मिल पा रहा है। तत्संबंध में मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि प्रातः काल जल आपूर्ति समय में आधे घंटे की विद्युत सप्लाई बंद रखकर इस बात की व्यवस्था की जायेगी कि सभी को पानी मिले। उन्होंने रानी तालाब, फूलमती मंदिर व फिल्टरप्लांट क्षेत्र में विद्युत कटौती न किये जाने की बात कही।
ऊर्जा मंत्री ने नगरनिगम के अधिकारियों से कहा कि सप्लाई की जाने वाली टंकियां ओवरफ्लो न हों साथ ही सप्लाई पाइप भी लीकेज न रहें ताकि अनावश्यक पानी वर्वाद न हो। उन्होंने फिल्टर प्लांट में अतिरिक्त मोटर रखने की बात भी कही जिससे पानी सप्लाई वाधि न हो। जन सम्पर्क मंत्री ने शहर के उन मोहल्लों में जहां अधूरी पाइपलाइन बिछायी गयी है को पूरा कराने व शेष रह गये नवीन पाइपलाइन विस्तार कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये।
ऊर्जा मंत्री ने अमहिया रोड में पूर्व के पाइप से जलआपूर्ति में गंदे पानी की शिकायत पर नगर निगम के अधिकायों को निर्देश दिये कि नवीन पाइप लाइन डालकर जलआपूर्ति कराये ताकि गंदे पानी की सप्लाई न हो। उन्होंने पानी सप्लाई व्यवस्था में संलग्न अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मौसम में पूर्ण सजगता से कार्य करें ताकि किसी भी मोल्ले से पानी न आने की शिकायत न आये। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि शहर में जलआपूर्ति की शेष रह गयी कार्य योजना को नवीन ढंग से बनायें जिससे शहर के सभी मोहल्ले में पानी सुगमता से पहुंचाया जा सके।
जनसम्पर्क मंत्री ने कमिश्नर नगरनिगम को निर्देशित किया कि नवीन उन्नत पुल के नीचे नदी में बनाये गये घाट के पहुंचमार्ग को बनवाने की व्यवस्था करायें ताकि मोहल्ले के लोग आसानी से घाट में जा सके। बैठक में कमिश्नर नगरनिगम कर्मवीर शर्मा, पार्षद व्यकटेश पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, राजेश पाण्डेय सहित जलआपूर्ति व्यवस्था से जुड़े नगरनिगम व पीएचई के अधिकारी उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री ने दुआरी से करहिया मंडी तक जाने वाली सड़क का किया निरीक्षण- ऊर्जा एवं खनिज साधन एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने 250 लाख रूपये की लागत से मंडी बोर्ड द्वारा जेपी मोड़ से दुआरी होते हुये बनकुइंया रोड होकर कृषि उपज मंडी करहिया तक बनाई जा रही 3.5 कि.मी. कंक्रीट सड़क का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करायें। इस सडक के बनजाने से बोदावाग से रेलवे स्टेशन जाने वालों को शहर के बाहर से होकर आने का मार्ग सुगम होगा। इस दौरान मंडी बोर्ड के सहायक यंत्री राघवेन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment