enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सिंहस्थ में उपलब्ध होने लगी है उपचार की सुविधाएं

सिंहस्थ में उपलब्ध होने लगी है उपचार की सुविधाएं

उज्जैन - सिंहस्थ मेला क्षेत्र में आने वाले साधु-संतगणों और श्रद्धालुओं को उपचार की सुविधायें उपलब्ध होने लगी है। दत्त अखाड़ा जोन में आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेदिक औषधालय का प्रारम्भ किया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री पीएन यादव ने शुक्रवार को भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर इस औषधालय का शुभारम्भ किया। नोडल अधिकारी डॉ.प्रकाश जोशी ने बताया कि आयुर्वेदिक औषधालय में दो शिफ्टों में प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयुष अमला तैनात होकर उपचार कार्य में जुटा हुआ है। पहले दिन 23 मरीजों का आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया जाकर नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई। दत्त अखाड़ा आयुर्वेदिक औषधालय में प्रथम पारी में डॉ.प्रकाश जोशी, श्री राजेश गुर्जर और श्री अब्दुल मुनाफ तथा दूसरी पारी में डॉ.कैलाश पटेल, श्री भगवानसिंह गुर्जर एवं श्री विजय शर्मा अपनी सेवा देते हुए मरीजों का उपचार कर रहे हैं। शनिवार को दोपहर तक 15 मरीजों का आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया गया और नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई।
20 बिस्तरीय अस्पताल में 58 कर्मचारी तैनात
दत्त अखाड़ा जोन कार्यालय एवं वृहद मीडिया सेन्टर के बीच बने 20 बिस्तरीय हॉस्पिटल में भी मरीजों के लिये स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधायें उपलब्ध करायी गई है। इस हॉस्पिटल में चिकित्सक कक्ष, ड्रेसिंग रूम, महिलाओं और पुरूषों के लिये एक-एक वार्ड, लेबोरेट्री की सुविधा भी उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस 20 बिस्तरीय अस्थायी अस्पताल में 9 चिकित्सक, 6 फारमॉसिस्ट, 6 ड्रेसर, 9 स्टाफ नर्स, 3 लेब टेक्नीशियन, 3 सुपरवाईजर, 10 एमपीडब्ल्यू, 10 एएनएम एवं 2 वाहन चालक सहित कुल 58 कर्मचारियों का अमला तैनात है। इस 20 बिस्तरीय अस्पताल में 24 घण्टे तीन पारियों में स्वास्थ्य अमला सेवायें देगा। आपातकालीन सेवाओं के लिये एक एम्बूलेंस भी यहां उपलब्ध रहेगी।

Share:

Leave a Comment