enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दत्त अखाड़ा जोन में हो रहा है समस्याओं का त्वरित समाधान

दत्त अखाड़ा जोन में हो रहा है समस्याओं का त्वरित समाधान

उज्जैन - सिंहस्थ मेला क्षेत्र में स्थापित जोन एवं सेक्टर कार्यालयों के प्रारम्भ होने से सिंहस्थ क्षेत्र में आये साध-संतों और श्रद्धालुओं की समस्याओं का त्वरित समाधान होने लगा है। इन कार्यालयों में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर लोगों और साधु-संतों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनका त्वरित निराकरण भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा दत्त अखाड़ा जोन में कार्यालय में शनिवार को देखने को मिला। जब जोनल मजिस्ट्रेट श्री संतोष वर्मा अपने कक्ष में साधु-संतों की समस्याएं सुनते जा रहे थे और मौके पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण के निर्देश दे रहे थे। अपर कलेक्टर श्री संतोष वर्मा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगर-निगम अधिकारियों को निर्देश दिये कि उजड़खेड़ा व दत्त अखाड़ा क्षेत्र के अन्य स्थानों जहां साधु-संतों के पांडाल है और पानी की टंकी रखवायी गई है उन्हें बगैर किसी सूचना के प्रतिदिन नियमित रूप से टेंकरों से भरा जाये। श्री वर्मा ने संत श्री मोहनदास के आवेदन पर प्लाट नम्बर 186-189 पर शौचालय को तत्काल चालू करवाने के निर्देश दिये और सीवर से शौचालय को जोड़कर तत्काल अवगत कराने के निर्देश नगर-निगम अमले को दिये। जोनल मजिस्ट्रेट श्री संतोष वर्मा ने उजड़खेड़ा के प्लाड नं.41 पर संत श्री निर्मलानंद जी के आवेदन पर तत्काल 5 हजार लीटर की पानी की टंकी का स्टेण्ड उपलब्ध करवाने और प्लाट पर 5 शौचालय और 5 स्नान गृहों का निर्माण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।

Share:

Leave a Comment