enewsmp.com
Home देश-दुनिया गंगा किनारे मिलीं सैकड़ों लाशें; परिजन बोले- अंतिम संस्कार के पैसे नहीं....

गंगा किनारे मिलीं सैकड़ों लाशें; परिजन बोले- अंतिम संस्कार के पैसे नहीं....

प्रयागराज(ईन्यूज एमपी) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली और उनके गृह जनपद प्रयागराज के कानपुर, उन्नाव, कन्नौज, गाजीपुर और बलिया की तरह गंगा किनारे सैकड़ों की संख्या में दफन लाशें मिलीं हैं। परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार करने के पैसे नहीं थे, इसलिए दफन कर दिया।

रायबरेली में गेगासो गंगा घाट पर रेत में करीब 200 से ज्यादा शवों को देखकर ग्रामीण सहम गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन लाशों को अब कुत्ते नोच रहे हैं। ये लाशें पिछले एक महीने के अंदर ही यहां दफन की गई हैं।

प्रयागराज के फाफामऊ गंगा घाट के किनारे भी बड़ी संख्या में दफन शव मिले। आस-पास के लोगों ने बताया कि हर दिन करीब 15 से 20 शवों को यहां दफन किया जा रहा है। घाट किनारे शव को दफन करने आए एक शख्स ने बताया कि महंगी लकड़ी व दाह संस्कार के खर्च का बोझ नहीं उठा सकते हैं, इसलिए शव को यहीं दफन करके जा रहे हैं। मां गंगा इन्हें मुक्ति दे देंगी। घाट के किनारे करीब 150 से ज्यादा शव दफन हैं।

प्रयागराज में फाफामऊ गंगा घाट के किनारे दफन लाशें मिली हैं।

अभी शवदाह के लिए करीब 12 हजार तक खर्च हो रहे हैं। ऐसे गरीब जो अपने परिजनों के इलाज में पहले ही टूट चुके हैं, उनके लिए दाह-संस्कार में और पैसे खर्च कर पाना संभव नहीं हो पाता, लिहाजा वे गंगा में जहां कहीं जगह मिली शव दफना दे रहे हैं।

Share:

Leave a Comment