enewsmp.com
Home देश-दुनिया चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर चटका पेट्रोल-डीजल के दाम,....

चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर चटका पेट्रोल-डीजल के दाम,....

नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी)चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव का नतीजा आते ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। 18 दिन स्थिर रहने के बाद मंगलवार को पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 90.40 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 90.55 रुपए प्रति लीटर हो गया। मुंबई में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.95 रुपए हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल 90.76 रुपए, तो चेन्नई में 92.55 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। पिछले एक साल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों की तुलना की जाए तो पेट्रोल 21 रुपए लीटर महंगा हुआ है। आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक, 04 मई 2020 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का रेट 69.59 रुपए था। वहीं एक साल पहले डीजल 62.29 रुपए प्रति लीटर था।

मुंबई में डीजल के भाव 17 पैसे बढ़कर 89.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
कोलकाता में डीजल के दाम 17 पैसे बढ़कर 83.78 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए।
चेन्नई में डीजल के दाम 17 पैसे बढ़कर 85.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
बेंगलुरु में डीजल के दाम 21 पैसे बढ़कर 85.81 रुपये प्रति लीटर है।
कई शहरों में 100 रुपए प्रति लीटर पार पेट्रोल

इस साल फरवरी में पेट्रोल और डीजल के दाम 16 बार बढ़े। इसके बाद हालात ये हो गए कि कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए लीटर या इससे भी महंगा हो गया। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल अब भी 100 रुपए के पार है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में रेट 101.15 रुपये प्रति लीटर है। एमपी के ही रीवा में भी पेट्रोल 100.79 रुपए प्रति लीटर है।

ऐसे चेक करें आज के नए दाम: इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Share:

Leave a Comment