enewsmp.com
Home देश-दुनिया आज से बदल जाएंगे ये नियम...बैंक से लेकर गैस सिलिंडर की कीमतों में होगा बदलाव

आज से बदल जाएंगे ये नियम...बैंक से लेकर गैस सिलिंडर की कीमतों में होगा बदलाव

रायपुर(ईन्यूज एमपी)आम जनता के लिए एक मई शनिवार से बहुत से बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों का असर सीधे आपकी जेब में पड़ने वाला है। ये बदलाव बैंकिंग नियमों के साथ ही गैस सिलिंडर में भी होगा। इन नियमों के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है। इन बदलावों के साथ ही शनिवार एक मई से देशभर में 18 साल से अधिक उम्र के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है।

जानकारी के अनुसार, एक्सिस बैंक ने एक मई से अपने न्यूनतम बैलेंस रखने का नियम बदलने जा रहा है। नए नियम के तहत एक मई से फ्री लिमिट के बाद एटीएम से कैश निकालने पर डबल चार्ज देना होगा। इसके साथ ही बैंक ने अन्य सुविधाओं के लिए भी शुल्क बढ़ा दिया है. बैंक में न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता 10 हजार रुपये से बढ़कर 15 हजार रुपये होने वाली है।

हर महीने की एक तारीख को सरकारी तेल कंपनियां गैस सिलिंडर के दामों में बदलाव करती है। शनिवार एक मई को नई कीमत जारी होगी। संभावना जताई जा रही है कि गैस सिलिंडर की कीमतों में थोड़ी और कमी आ सकती है। अप्रैल में गैस सिलिंडर की कीमतें थोड़ी कम हुई थीं।

Share:

Leave a Comment