enewsmp.com
Home देश-दुनिया प्राइम क्रिटीकेयर अस्पताल में आग लगने से ICU के मरीजों को शिफ्ट करते समय 4 की मौत, 20.....

प्राइम क्रिटीकेयर अस्पताल में आग लगने से ICU के मरीजों को शिफ्ट करते समय 4 की मौत, 20.....

मुम्बई(ईन्यूज एमपी)महाराष्ट्र में ठाणे के मुंब्रा इलाके में बुधवार सुबह 3:00 बजे प्राइवेट हॉस्पिटल प्राइम क्रिटीकेयर में भीषण आग लगी। इस हादसे में 4 मरीजों की मौत हुई है। और तकरीबन 20 मरीजों का रेस्क्यू किया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, आग के बाद आईसीयू में भर्ती 6 लोगों को स्विफ्ट करने के दौरान इनमें से 4 लोगों की मौत हुई है।

बतादें की आग सुबह 3 बजे के आसपास लगी थी और इस पर तकरीबन 3 घंटे बाद पूरी तरह से काबू पाया गया।स्थानीय विधायक जितेंद्र अव्हाड ने घटनास्थल का जायजा लिया। शुरुआती जांच के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फिलहाल ठाणे महानगर पालिका ने हादसे की जांच का आदेश दे दिया है और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान मुख्यमंत्री राहत कोष से किया गया है।ठाणे नगर निगम की ओर से कहा गया है कि मरीजों की मृत्यु हो गई जब उन्हें दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा था।आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है।

Share:

Leave a Comment