enewsmp.com
Home देश-दुनिया कोरोना आईसीयू वार्ड में लगी भीषण आग 13 लोगों की मौत ....

कोरोना आईसीयू वार्ड में लगी भीषण आग 13 लोगों की मौत ....

मुम्बई ( ईन्यूज एमपी) एक तो नीम दूसरे करेला जैसे हालात मुम्बई में सामने आया है आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोनो के 13 मरीजों की जंहा मौत हो गई है वंही कई लोग घायल हैं । महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों वायरस का कहर जारी है। सरकार की तमाम पाबंदियों के बावजूद महाराष्ट में कोरोना काबू में नहीं आ रहा है। कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। मुंबई में विरार के विजय बल्लभ अस्पताल के आईसीयू (Fire In Hospital) में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में 13 मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फायर डिपार्टमेंट ने बताया है कि जब समय आग लगी थी उस वक्त ICU में 17 मरीज भर्ती थे। आग की चपेट में आने से 13 मरीजों की जान चली गई है।



सभी मरीज कोरोना संक्रमित
बताया जा रहा है कि यह आग सुबह 3:15 बजे लगी। शुरुआत जांच में पाया गया है कि यह आग AC में हुए शोर्ट-सर्किट की वजह से हुई होगी। यह आग इतनी भयानक थी कि आईसीयू वार्ड (ICU Ward) से मरीजों को निकाल पाते इससे पहले ही वह दर्जनों लोगों को अपनी चपेट में ले ली। इस हादस में 13 मरीजों की मौत हो गई है। बाकी के चार मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिन मरीजों की जान गई है वे सभी कोरोना पॉजिटिव थे, जिनका इलाज चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही फायर फाइटर आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई।

Share:

Leave a Comment