भोपाल (ईन्यूज एमपी)मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी 10 किलााेवाट से ज्यादा लाेड की बिजली इस्तेमाल करने वाले हाई वैल्यू कंज्यूमर को 1 अप्रैल से एचटी उपभोक्ताओं की तरह साेशल मीडिया, ईमेल एवं एसएमएस के जरिए बिजली बिल भेजेगी। कंपनी इन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी रजिस्टर्ड करने के लिए अभियान चलाएगी। यह निर्देश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी विशेष गढ़पाले ने कंपनी मुख्यालय में आयोजित बैठक में अधिकारियाें काे दिए। इसके लिए उपभोक्ताओं को कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, अथवा उन्हें कॉल सेन्टर (1912) या चेटबोट (0755-2551222) के माध्यम से अपना माेबाइल नंबर दर्ज कराना होगा।