सतना (ईन्यूज़ एमपी)राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समेकित सड़क दुर्घटना डाटा बेस (आईआरएडी) एप तैयार किया गया है। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में मध्यप्रदेश सहित 6 राज्यों को शामिल किया गया है। एडीजी श्री सागर ने बताया कि आईआरएडी एप के माध्यम से दुर्घटनाओं का सटीक डाटा मिल सकेगा। एडीजी श्री सागर ने बताया कि आईआरएडी एप से सड़क दुर्घटना से संबंधित समेकित जानकारी संग्रहित की जा सकेगी। इस जानकारी से प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर सड़क दुर्घटना से संबंधित विभिन्न प्रकार के विश्लेषण किये जा सकेंगे। एप द्वारा घटना स्थल के फोटो और वीडियो तैयार किये जा सकेंगे, जिससे दुर्घटनाओं का सटीक रिकार्ड निर्मित एवं संधारित होगा। श्री सागर ने बताया कि प्त्।क् एप का प्रयोग मध्यप्रदेश के 11 जिलों में किया जाना प्रस्तावित किया गया है। उन्होने बताया कि इस एप में सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में पुलिस, परिवहन, राजमार्ग, स्वास्थ्य और 108 एम्बुलेंस से संबंधित कार्य क्षेत्र तथा संबंधित एजेंसियों के कर्त्तव्यों की जानकारी है। इसका उपयोग कर पुलिस एवं अन्य सड़क सुरक्षा संबंधी एजेंसियाँ दुर्घटना स्थल पर दुर्घटना संबंधी डाटा एकत्रित कर एप में प्रविष्ट करेंगी। संकलित समेकित डाटा का उपयोग कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये आवश्यक सुधारात्मक उपाय किये जायेंगे।