enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीधी के आदिवासी अब पर्यटकों की करेगें मेजवानी ....

सीधी के आदिवासी अब पर्यटकों की करेगें मेजवानी ....

सीधी( ईन्यूज एमपी) संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन में अब विदेशी पर्यटकों की आदिवासी मेजवानी करेंगें, जी ... हां ... ग्लोबल हिमालयन एक्सपीडिशन गुड़गांव की संस्था द्वारा छःदिन तक इन आदिवासियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। यह होमस्टे आदिवासी परिवार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड केेे सहयोग से किया गया है। जिसका प्रशिक्षण 16 फरवरी तक होमस्टे वाले स्थानो पर ही दिया जाएगा।

संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के खोखरा और ठाड़ी पत्थर गांव में सात की संख्या में होमस्टे बनाया गया है। अब यह होमस्टे पूरी तरह से बनकर तैयार हो गए हैं। ऐसे में विदेशी पर्यटकों का आना शुरू होगा। आदिवासी परिवार इन पर्यटकों को वह सारी सुविधा देना चाहते हैं जिससे इनका रुझान बना रहे।

खोखरा और ठाड़ी पाथर गांव को मिलाकर सात की संख्या में होमस्टे तैयार किया गया है। प्रत्येक होमस्टे में एक महिला और एक पुरुष के अलावा कुछ अन्य लोग भी चलाने का काम करेंगे। प्रशिक्षण मैं इन्हें अतिथि सत्कार, हाउसकीपिंग,भोजन बनाने और परोसने के साथ-साथ सफाई जानकारी दी जा रही है । इतना ही नहीं इनके पारंपरिक कला, कलात्मक वस्तुएं, बोली भाषा, खेती किसानी, जंगल और जंगली जानवरों के बारे में भी बताया जाएगा। ताकि वह अपनी बातों को विदेशी पर्यटकों को समझा सकें।

Share:

Leave a Comment