enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दर्दनाक हादसा:परिवार को ट्रैक्टर ट्राॅली ने कुचला, पिता-पुत्र की मौत, मां घायल....

दर्दनाक हादसा:परिवार को ट्रैक्टर ट्राॅली ने कुचला, पिता-पुत्र की मौत, मां घायल....

दर्दनाक हादसा:परिवार को ट्रैक्टर ट्राॅली ने कुचला, पिता-पुत्र की मौत, मां घायल....



भिंड(ईन्यूज एमपी)शहर के अटेर रोड पर चंदनपुरा के पास सामने से आ रही बाइक के कट से दूसरी बाइक पर पिता-पुत्र और मां सड़क पर गिर पड़े, जिन्हें पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया। इससे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां बुरी तरह से घायल हो गई।घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे की है। सूचना मिलने पर देहात पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव को तत्काल पीएम के लिए डेड हाउस और घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। मृतक व घायल महिला अपना आशियाना (घर) बनाने के लिए ईंटें लेने भट्टे पर गए थे।कीरतपुरा हाल बृजबिहारी गार्डन भारौली रोड सरोज नगर निवासी अवधेश उर्फ पप्पू (45) पुत्र श्यामलाल नागर अपनी पत्नी गीता (40) और बेटा जीतू (18) के साथ अटेर रोड मुरलीपुरा स्थित ईंट भट्टे से ईंटें लेने गए थे। बाइक जीतू चला रहा था, जबकि अवधेश व गीता पीछे बैठे थे। शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे जब वे लौट रहे थे तभी चंदनपुरा के पास शहर की सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक के चालक ने उनकी बाइक में कट दिया, जिससे जीतू का संतुलन बिगड़ गया और तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े।

वहीं पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने तीनों को रौंद दिया, जिससे अवधेश और जीतू की मौके पर मौत हो गई। वहीं गीता बुरी तरह से जख्मी हो गई। थाना प्रभारी ने उन्हें गोदी में उठाकर अस्पताल पहुंचाया।इस घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल सड़क से गुजर रहे एक लोडिंग वाहन को रुकवाया, जिसमें उन्होंने दोनों मृतकों के शव को रखवाकर डेड हाउस भिजवाया। वहीं घायल गीता को ध्यानेंद्र सिंह ने स्वयं गोदी में उठाकर पुलिस की गाड़ी बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इस सड़क हादसे के बाद अटेर रोड पर करीब 15 मिनट तक ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गई।बताया जा रहा है कि मृतक अवधेश नागर की माली हालत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है। वह स्वयं बैंड में नौकरी करता है, जबकि उसकी बेटे भी मजदूरी करते हैं। पिछले करीब 20 साल से वे किराए के मकान में रह रहे थे। ऐसे में उन्होंने कुछ समय पहले ही किस्तों में एक प्लॉट खरीदा था, जिसमें एक कमरा बनाने की उनकी योजना थी।इसी योजना के तहत वे अपने बेटे और पत्नी के साथ भट्टे से ईंटे लेने गए थे। तभी लौटते वक्त यह हादसा घटित हो गया। अवधेश के तीन बेटे और एक बेटी है, जिसमें बीच वाले बेटे जीतू की उनके साथ ही मौत हो गई। वहीं सबसे बड़ा लड़का बॉबी (22), छोटी लड़की निक्की (15) और लड़का बेटू (8) भी हादसे से गहरे सदमे में हैं।

Share:

Leave a Comment