इंदौर (ईन्यूज़ एमपी ) एरोड्रम थाना पुलिस ने ऐसे ठगोरे को गिरफ्तार किया है, जो नमकीन कारोबारियों को धमका कर रुपयों की मांग कर रहा था। एक कारोबारी ने रुपये देने के लिए बुलाकर उसे पकड़वा दिया। आरोपित रेती-गिट्टी की दुकान पर काम करता है। उसने करीब 50 लोगों को कॉल कर डराया था। टीआइ राहुल शर्मा के मुताबिक आरोपित का नाम नरेंद्र कौशल है। उस पर छत्रपतिनगर निवासी नवीन पुत्र राधेश्याम जैन की शिकायत पर केस दर्ज किया है। नवीन की कालानी नगर चौराहा पर महावीर नमकीन के नाम से दुकान है। उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को आरोपित ने कॉल कर धमकाया और कहा-मैं खाद्य अधिकारी बोल रहा हूं। मुझे शिकायत मिली है कि तुम मिलावटी नमकीन बना रहे हो। केस बनेगा और पेनल्टी भरना पड़ेगी। जैन को उसकी बातों पर शक हुआ और कहा मैं आपसे मिलने आ जाता हूं। आरोपित ने कलेक्टर कार्यालय बुलाया, लेकिन बाद में कहा मुझे मिलावटखोरों को जांचने के लिए मैदान में जाना पड़ता है। मैं खुद ही तुम्हारे पास आ जाता हूं। आरोपित वहां पहुंचा लेकिन डर कर भाग गया। जैन ने अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर को पूरा घटनाक्रम बताया और पुलिस को भी कार्रवाई के लिए कहा। देर शाम पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। टीआइ के मुताबिक नरेंद्र ने कईं लोगों को कॉल किए है। हालांकि पीड़ित खुलकर सामने नहीं आ रहे है। शक है कि कईं लोगों से रुपये भी ले चुका है। उसकी गैंग में अन्य लोगों के शामिल होने का अंदेशा भी है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल की जांच कर रही है।