enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश उज्जैन प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ; मुख्यमंत्री-प्रदेश अध्यक्ष, ज्योतिरादित्य समेत कई नेता मौजूद......

उज्जैन प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ; मुख्यमंत्री-प्रदेश अध्यक्ष, ज्योतिरादित्य समेत कई नेता मौजूद......

उज्जैन (ईन्यूज एमपी) भाजपा विधायकों का दो दिवसी प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया है। इसमें सांसद ज्योतिरादित्य, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिवराज सरकार के कई मंत्री व विधायक शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद है। इसमें मुख्य रूप से किसान आंदोलन पर रणनीति, नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी पर बात हो सकती है। उद्घाटन सत्र से पहले मुख्यमंत्री ने उज्जैन विकास गाथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया।इधर, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रशिक्षण शिविर में जाने से पहले बाबा महाकाल के गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन किए। उन्होंने कहा हम सभी जनसेवक हैं। हमारा दायित्व है कि हम सभी जनता से जुड़े रहें। दिल्ली के पास चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सिंधिया ने स्पष्ट किया कि कानून किसानों के हित में हैं। मैंने अपना मत संसद के पटल पर रखा है। किसानों को राजनीतिक आजादी तो मिल गई थी लेकिन आर्थिक आजादी इन कानूनों के माध्यम से दी गई है। यह 70 वर्षों में पहली बार हुआ है। इन कानूनों से किसानों को उनका हक देने की कोशिश की गई है। वो अपनी उपज कहीं भी बेच सकते हैं। किसी से भी कांट्रेक्ट कर सकते हैं।

इससे पहले उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर के साथ सिंधिया राजघराने की पुरानी भावनाएं जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि वित्त आयोग से मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 75 करोड़ की मांग की थी जिसे आम बजट में शामिल कर लिया गया है।

Share:

Leave a Comment