मुरैना (ईन्यूज एमपी) माफिया के खिलाफ अंबाह-पोरसा में प्रशासन व पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पोरसा में पांच कॉलोनियों पर जेसीबी चलाकर कॉलोनाइजरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को नष्ट कराया गया। अंबाह के बीलपुर कुथियाना में एसडीएस राजीव समाधिया ने 40 लाख रुपए कीमत की 1000 ट्रॉली रेत को नष्ट कराने की कार्रवाई की।जानकारी के अनुसार पोरसा के अटेर रोड इलाके में लोगों ने किसानों से खेत खरीदकर वहां कॉलोनाइजिंग का काम बढ़ाया है। विसंगति है कि 30 कॉलोनाइजरों ने कृषि भूमि का डायवर्सन कराए बिना कॉलोनी काटने का बिजनेस किया है। गुरुवार को तहसीलदार ने अटेर रोड की पांच अवैध काॅलोनियों पर जेसीबी चलाकर कॉलोनियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को नष्ट करा दिया। वहीं पोरसा में प्रशासन ने जिन 30 कॉलोनाइजरों को नोटिस देकर तलब किया है उनकी जमीन व प्लॉटिंग पर जल्द ही जेसीबी चलवाई जाएगी। वहीं अंबाह के बीलपुर कुथियाना गांव में 4 से 5 स्थानों पर डंप चंबल रेत को प्रशासन, पुलिस व वन विभाग की टीम ने जेसीबी चलवाकर नष्ट करा दिया। एसडीएम राजीव समाधिया, टीआई अंबाह योगेन्द्र सिंह जादौन, टीआई दिमनी शिवकुमार शर्मा व फाॅरेस्ट के रेंज ऑफीसर दीपक शर्मा ने बीलपुर कुथियाना पहुंचने के बाद 1000 ट्रॉली चंबल रेत को अलग-अलग जगह डंप पाया। प्रशासन व पुलिस ने वन विभाग के साथ गुरुवार काे बीलपुर कुथियाना में 1000 ट्रॉली चंबल रेत नष्ट कराने की कार्रवाई की है। पोरसा में तहसीलदार नरेश शर्मा ने पांच अवैध कॉलोनियों को जेसीबी चलाकर नष्ट कराया गया है। भू व खनिज माफिया के खिलाफ कार्रवाई सतत जारी रहेगी।रव अग्रवाल, रामनरेश सिंह, राकेश शर्मा, गरीबदास तोमर, संतोबाई, सतीशचंद्र ब्राह्माशंकर, मनोजकुमार व रामभोग, हवीन खां, शब्बीर खां, इस्माइल खां, दिनेश सिंह, होलीराम, रामराज, अवधेश मवासीलाल, उदयभान, रणवीरसिंह, इंद्रपाल, रामकुमार सिंह, अतर सिंह, धर्मसिंह, संजीव कुमार, संजय गोयल, अनवर खां, नेहा पुत्र अफसर खां, सागरीलाल, सीताराम, सुनील, राधा, गुड्डी देवी, दिनेश शर्मा, शहजाद खां व भूरेलाल को नोटिस जारी किए गए हैं। इनकी अवैध कॉलोनियां प्रशासन के अगले टारगेट पर हैं।