भिंड (ईन्यूज एमपी)ऊमरी के सुल्तान सिंह का पुरा गांव में एक युवक की अचानक तबियत बिगड़ी, परिजन आनन फानन में उसे जैसे ही जिला अस्पताल लेकर आए तो वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सभी लोग युवक की लाश को लेकर घर वापस पहुंचे तो कमरे में छोटे भाई की पत्नी फांसी के फंदे पर झूल रही थी। सूचना मिलने पर ऊमरी पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही मृतिका के शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द किया। वहीं एक साथ एक घर से दो अर्थियां देख पूरा गांव गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि शिव सिंह (40) पुत्र गौरेलाल गोयल को पिछले कुछ महीनों से लीवर में परेशानी चल रही थी। सोमवार की सुबह 10.30 बजे अचानक उनकी तबियत बिगड़ी। आनन फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर दौड़े। लेकिन अस्पताल में डाक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजन शिव सिंह के शव को लेकर करीब एक घंटे बाद 11.30 बजे वापस घर पहुंचे।परिवार के सभी लोग शिव सिंह के शव के पास बैठकर रो रहे थे। लेकिन मृतक के छोटे भाई विशंभर की पत्नी स्नेहलता उर्फ छोटी (28) कहीं नहीं दिखाई दे रही थी। जब परिवार के लोगों ने घर में उसे तलाश किया तो वह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रही थी। ऐसे में परिवार के लोगों का दुख दोहरा गहरा गया। वहीं सूचना मिलने पर ऊमरी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतिका के शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द किया। साथ ही मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है। मायके पक्ष का आरोप- दामाद बेटी को करता था प्रताड़ित इस घटना के बाद विशंभर का पूरा परिवार गहरे शोक में डूब गया हैं। वहीं स्नेहलता के पिता हरेंद्र जाटव ने आरोप लगाया कि उन्होंने वर्ष 2011 में अपनी बेटी की विशंभर से शादी की थी। लेकिन विशंभर उसे लगातार मानसिक एवं शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर रहा था। वह मजदूरी कर जो कुछ भी कमाता था उसकी वह शराब पी लेता था, जिससे उनकी बेटी काफी परेशान थी। मृतका के एक छह साल का बेटा रौशन, चार साल की बेटी रोशनी व दो साल का बेटा नैतिक है।