enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मतदाता सूची का देर रात तक 85 वार्डों में से 49 की सूची....

मतदाता सूची का देर रात तक 85 वार्डों में से 49 की सूची....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)नगर निगम चुनाव के लिए सोमवार को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा। इसके बाद 15 फरवरी तक इस पर दावे- आपत्ति किए जा सकेंगे।20 फरवरी तक दावे- आपत्तियों का निराकरण होगा और 3 मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा। मतदाता सूची तैयार करने के लिए 15 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची को आधार बनाया गया है।

इस सूची के आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग अपनी पुरानी सूची को अपडेट कर रहा है। देर रात तक भोपाल नगर निगम की मतदाता सूची अपडेट करने का काम चलता रहा। रात 11 बजे तक 85 में से 49 वार्डों की सूची तैयार नहीं हो पाई थी। चार वार्डों की सूची अधूरी थी। इंदौर में दो दिन पहले ही प्रारंभिक सूची तैयार हो गई, हालांकि अधिकारिक रूप से पूरे प्रदेश में एक साथ सोमवार को प्रारंभिक प्रकाशन हो अप्रैल के पहले हफ्ते में हो सकता है मतदान: मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा करेगा। माना जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा होगी और अप्रैल के पहले सप्ताह में मतदान होगा।

मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा होने से स्वच्छ सर्वे और नगर निगम चुनाव एक साथ चलेंगे। स्वच्छ सर्वे के घोषित कार्यक्रम के अनुसार मार्च में दिल्ली से सर्वे के लिए टीम आना है। स्वच्छ सर्वे में नगर निगम का पूरा अमला जुटता है और चुनाव की तैयारियां भी जिला प्रशासन के साथ नगर निगम के अमले के बिना नहीं हो सकतीं।

Share:

Leave a Comment