भोपाल(ईन्यूज एमपी)क्राइम ब्रांच की टीम ने अब तक की अवैध हथियारों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 से ज्यादा पिस्टल, कट्टे और रायफल जब्त किए हैं। टीम ने 7 शहरों में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देते हुए 7 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी यह हथियार प्रदेश भर में 20 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक की कीमत में बेचते थे, क्योंकि उनकी फिनिशिंग अच्छी होने से इनकी कीमत भी ज्यादा होती थी। आरोपियों में 19 साल का एक लड़का भी शामिल है।प्रदेश के 7 से ज्यादा शहरों और कस्बों में दबिश देने के बाद यह खुलासा हो सका। यह मिला आरोपियों के पास से एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ ने बताया कि आरोपियों के पास से काफी संख्या में अवैध हथियार मिले हैं। इसमें पिस्टल, कट्टा और 315 रायफल समेत अन्य हथियार शामिल हैं। इनके पास से जिंदा कारतूस भी मिले हैं। यह पुलिस के लिए चिंता की बात है, क्योंकि पिस्टल आदि बनाना आसान है, लेकिन कारतूस नहीं बनाए जा सकते हैं। ऐसे में जांच का विषय यह है कि यह कारतूस कहां से आए।हथियार तस्करों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने भोपाल के अलावा 7 शहरों और कस्बों में छापेमार कार्रवाई की। भोपाल के साथ भिंड, मुरैना, सिरोंज, कुरवई, मंडीदीप और रायसेन से तस्करों को पकड़ा। पुलिस को कुछ जगहों पर हथियार बनाने के कारखाने भी मिले हैं।पप्पू उर्फ बादल सिह केवट 42 साल सिरोंज जिला विदिशा मनेाज सिंह राजपूत 35 साल पथरिया जिला विदिशा आनंद शर्मा 46 साल अटेर जिला भिंड ज्ञान सिंह 42 साल सिरोंज जिला विदिशा गोलू अहिरवार 19 साल कुरवई जिला विदिश गजेन्द्र सिंह24 साल सिरोंज जिला विदिशा गगन राजपूत 29 साल गंज बासौदा जिला विदिशा