enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएम डैश बोर्ड पर लाए जाएंगे नगरीय प्रशासन के काम, सीएस रखेंगे नजर

सीएम डैश बोर्ड पर लाए जाएंगे नगरीय प्रशासन के काम, सीएस रखेंगे नजर

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी )नगरीय प्रशासन के कामों को सीएम डैश बोर्ड पर लाया जाए। सीएमओ इसकी निगरानी करेगा। मुख्य सचिव भी नगरीय प्रशासन के कामों की मॉनिटरिंग करें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय प्रशासन की समीक्षा के दौरान तल्ख तेवर अपनाते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय प्रमुख सहित अन्य अधिकारियों को आड़े हाथों लिया।

विभागीय प्रजेंटेशन के दौरान सीएम ने कई बार टोका। एक योजना के बारे में बताया गया कि उसे 27 महीने में पूरा करेंगे, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी एडवांस टेक्नोलॉजी आ गई है, फिर भी इतना समय क्यों लगेगा। इसे जल्द करें। वर्ष 2014 की एक पेयजल योजना अब तक पूरी नहीं होने पर वे काफी नाराज हुए। काम में विलंब को लेकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी योजनाओं के टारगेट पर नजर रखने के लिए उन्हें सीएम डैश बोर्ड पर लाए। उन्होंने मंत्री भूपेंद्र सिंह और सीएस इकबाल सिंह बैंस से कहा कि वे कामों की मॉनिटरिंग करें। इस पर बैंस ने बताया कि वे लगातार विभाग के काम पर नजर रखे हैं।

मुख्यमंत्री ने खासतौर पर लंबित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उनकी रोज मॉनिटरिंग करने को कहा। पेयजल, सीवेज, रोड रेस्टोरेशन के काम को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को फटकारा। शिवराज सिंह ने कहा कि सीवेज के कनेक्शन होते नहीं और बता दिया जाता है कि काम पूरा हो गया। इसी तरह पेयजल व सीवेज लाइन के लिए सड़कों को खोदकर छोड़ दिया जाता है। इससे लोग बहुत परेशान हैं। रोड रेस्टोरेशन के काम में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सीएम ने कहा कि सभी योजनाएं समय पर पूरी हों, काम की क्वालिटी अच्छी हो और रोड रस्टोरेशन का काम भी साथ में ही हो। समीक्षा के दौरान नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment