भोपाल (ईन्यूज एमपी)मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में ऑन लाइन फॉर्म भरने से चूकने वाले छात्रों को एक और अवसर देने जा रहा है। छात्र अब लेट फीस के साथ परीक्षा शुरू होने के एक माह पहले तक फॉर्म भर सकेंगे। हालांकि 20 फरवरी तक लेट फीस सिर्फ 2 हजार रुपए लगेगी, जबकि इसके बाद यह 10 हजार रुपए तक हो जाएगी।इसके साथ ही भरे गए नामांकन परीक्षा आवेदन में छात्र 5 फरवरी यानी आज से ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे। इसमें नाम, जन्म तिथि, फोटो, विषय, माध्यम, लिंग, शुल्क छूट समेत आदि श्रेणियों में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। 5 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक संशोधन के लिए 25 रुपए देने होंगे, जबकि इसके बाद 5 मार्च तक छात्र संशोधन कर सकेंगे। हालांकि 20 फरवरी के बाद इसके लिए 300 रुपए लगेंगे। समय लेट फीस 20 फरवरी तक 2 हजार रुपए 10 मार्च तक 5 हजार रुपए 29 मार्च तक 10 हजार रुपए 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल और 12वीं की 1 मई से होंगी शुरू बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 मई से 18 मई तक चलेंगी। पेपर सुबह 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक रहेगा। एमपी बोर्ड टाइम टेबल मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जारी कर चुका है। पिछले सत्र 2020 की परीक्षा के लिए टाइम टेबल 12 दिसंबर 2019 को जारी किया गया था। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण परीक्षा देर से आयोजित की जा रही है। सत्र 2019-20 की परीक्षा 3 मार्च 2020 से शुरू हुई थी और अंतिम कुछ पेपर कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिए गए थे।