enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के माना आभार

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के माना आभार

भोपाल(ईन्यूज एमपी)आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म प्र के प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी एवं प्रांतीय सचिव हरीश मिश्र ने बताया कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा विगत 24 जनवरी को भोपाल में इन्दर सिंह परमार शिक्षामंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं प्रांताध्यक्ष भरत पटेल की अध्यक्षता में संपन्न शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन में प्रांताध्यक्ष भरत पटेल द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के सरलीकरण सहित कई मांगें संज्ञान में लाई गई थीं जिस पर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार कर स्कूल शिक्षा विभाग के दिवंगत शिक्षकों और कर्मचारियों के आश्रितों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया है। निर्णय के अनुसार शिक्षा विभाग के दिवंगत शिक्षकों और कर्मचारियों के आश्रितों ने यदि केंद्र सरकार की सी.टी.ई.टी. परीक्षा या मध्य प्रदेश सरकार की शिक्षक पात्रता परीक्षा (2011-12) या अन्य राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की हो। उस पात्रता परीक्षा की वैधता अवधि को संज्ञान में लिए बगैर, प्राथमिक शिक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा। यशस्वी शिक्षा मंत्री के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए नियमों में शिथिलीकरण किया है, इस निर्णय से संभाग और जिलों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो सकेगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि एक अन्य निर्णय में निर्धारित योग्यता रखने वाले दिवंगत अध्यापक संवर्ग एवं नियमित शासकीय शिक्षक और कर्मचारियों के आश्रितों को, प्रयोगशाला शिक्षक के रिक्त पदों पर भी नियमों के अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रयोगशाला शिक्षक का वेतनमान तथा प्राथमिक शिक्षक का वेतनमान 5200- 20200 +2400 ग्रेड पे समान है। प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर शिक्षक पात्रता परीक्षा का बंधन नहीं है। अध्यापक शिक्षक संवर्ग के हितार्थ जारी महत्वपूर्ण आदेश के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल, प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी, हरीश मिश्र प्रांतीय सचिव, गोविंद विशेन महासचिव, विनय सिंह राठौर जिलाध्यक्ष बैतूल, संतोष सोनी मंडला, देवेंद्र दीक्षित डिंडोरी, रमेश प्रताप सिंह संभागीय अध्यक्ष रीवा, चक्रपाणि सिंह रीवा, मनीष शर्मा भोपाल आदि पदाधिकारियों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Share:

Leave a Comment