भोपाल (ईन्यूज एमपी)22 फरवरी से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है, जो 26 मार्च तक चलेगा. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 33 दिनों तक सत्र चलाए जाने की मंजूरी दी है. खास बात यह है कि शिवराज सरकार बनने के बाद से ही मध्य प्रदेश विधानसभा में अब तक स्थायी विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा पिछले 7 महीने से प्रोटेम स्पीकर के तौर विधानसभा का कामकाज देख रहे हैं. लेकिन बजट सत्र की घोषणा होते ही एक बार फिर स्थायी विधानसभा अध्यक्ष के नाम की चर्चा शुरू हो गई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार स्थायी विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति हो पाती है या नहीं. दरअसल, कमलनाथ सरकार गिरने के बाद नारायण प्रजापति ने विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद जगदीश देवड़ा को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया. लेकिन शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद जगदीश देवड़ा ने प्रोटेम स्पीकर का पद छोड़ दिया और 3 जुलाई 2020 को बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी गई. तब से अब तक वे ही इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं.