छत्तीसगढ़ (ई न्यूज़ एमपी) बिलासपुर में शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार कांस्टेबल और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवकों के शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। कार सवार एक युवती के जहरीला पदार्थ खाने के बाद उसे अस्पताल लेकर जा रहा था। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला।हादसे में मारे गए युवकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवकों की उम्र 18 से 20 साल बताई जा रही है। इसके बाद अनियंत्रित होकर एक अन्य बाइक पर सवार कोटा थाने के कांस्टेबल और उनकी बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद कार रुक गई और चालक उतरकर भाग निकला। मारे गए लड़कों में लोफंदी निवासी दुर्गेश पटेल (20) और चिल्फी निवासी प्रेम भास्कर (16) शामिल है। जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो सकी है। कार सवार एक युवती के जहरीला पदार्थ खाने के बाद उसे अस्पताल लेकर जा रहा था। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। देखा कि कार में एक युवती भी थी। उसे बिलासपुर के अस्पताल ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि युवती ने जहरीला पदार्थ खाया हुआ है। हालांकि अभी तक पूरी घटना स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक युवकों की उम्र 18 से 20 साल बताई जा रही है।