enewsmp.com
Home देश-दुनिया कुएं में गिरा सफेद भालू, मां बचाने के लिए आधे घंटे तक करती रही कोशिश, लेकिन डूबकर .....

कुएं में गिरा सफेद भालू, मां बचाने के लिए आधे घंटे तक करती रही कोशिश, लेकिन डूबकर .....

छत्तीसगढ़ (ईन्यूज़ एमपी ) के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में सोमवार तड़के कुएं में गिरने से दुर्लभ प्रजाति के सफेद भालू की मौत हो गई। बच्चे को बचाने के लिए मां आधे घंटे तक कोशिश करती रही, लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना मरवाही वन परिक्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम अंडी में किसान सुंदर सिंह की बाड़ी में कुंआ बना हुआ है। इसी कुएं में रविवार देर रात करीब 3.30 बजे एक भालू का बच्चा गिर गया। बच्चे के कुएं में गिरने के बाद उसकी मां जोर-जोर से चीखने लगी। उसने कुएं की दीवार के पत्थरों को अपने पंजों से निकाल दिया। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण भी बाहर निकल आए, लेकिन कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकाकाफी कोशिश के बाद भी जब बच्चे को नहीं निकाल सकी तो मादा भालू डोंगरी की ओर चली गई। इसके बाद ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे और अंदर भालू का सफेद बच्चा पड़ा दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। सुबह करीब 6.30 बजे डिप्टी रेंजर मानसिंह श्याम अन्य कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से कुएं में गिरे हुए शव को बाहर निकलवाया।

Share:

Leave a Comment