enewsmp.com
Home देश-दुनिया कच्‍छ में विकास परियोजनाओं के शिलान्‍यास पर बोले पीएम मोदी, बदल ......

कच्‍छ में विकास परियोजनाओं के शिलान्‍यास पर बोले पीएम मोदी, बदल ......

नई दिल्ली (ई न्यूज़ एमपी )प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के कच्‍छ में विकास परियोजनाओं के शिलान्‍यास समारोह में संबोधन दे रहे हैं। वे कच्‍छ में घोरडो गांव पहुंचे जहां पहुंचकर उन्‍होंने 30 मेगा वाट के सोलर विंड पार्क का शिलान्यास किया। यह दुनिया का सबसे बड़ा सोलर विंड पार्क होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कच्छ की स्थानीय भाषा से करते हुए कहा कि सरदार पटेल का सपना आज पूरा हो रहा है। कच्छ अ‍ब दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड एनर्जी पार्क बन रहा है, सिंगापुर और बहरीन की तरह। उन्‍होंने अपने भाषण में इस बात का उल्‍लेख किया कि 2001 में आए भूकंप के बाद यह क्षेत्र तबाह हो गया था

लेकिन उसके बाद जिस तेजी से इसने प्रगति की है, वह उल्‍लेखनीय है। आज कच्छ ने New Age Technology और New Age Economy, दोनों ही दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है। इसका बहुत बड़ा लाभ यहां के मेरे आदिवासी भाई-बहनों, यहां के किसानों-पशुपालकों, सामान्य जनों को होने वाला है।खावड़ा में Renewable Energy पार्क हो, मांडवी में Desalination plant हो, और अंजार में सरहद डेहरी के नए ऑटोमैटिक प्लांट का शिलान्यास,तीनों ही कच्छ की विकास यात्रा में नए आयाम लिखने वाले हैं। आज कच्छ देश के सबसे तेज़ी से विकसित होते क्षेत्रों में से एक है। यहां की कनेक्टिविटी दिनों दिन बेहतर हो रही है।

Share:

Leave a Comment