enewsmp.com
Home देश-दुनिया हाथरस केस की सुनवाई आज, डीएम और निलंबित एसपी पेश करेंगे अपना हलफनामा......

हाथरस केस की सुनवाई आज, डीएम और निलंबित एसपी पेश करेंगे अपना हलफनामा......

लखनऊ (ईन्यूज एमपी)-हाथरस केस की सुनवाई आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में होने वाली है. हाई कोर्ट में होने वाली इस सुनवाई के दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सरकार की ओर से उपस्थित होंगे.

इस सुनवाई के दौरान डीएम हाथरस प्रवीण कुमार और निलंबित चल रहे एसपी विक्रांत वीर को हाई कोर्ट में इस मामले में उनके बयान वाले हलफनामे को पेश करना है. माना जा रहा है कि हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में हाथरस केस की सुनवाई आज दोपहर में हो सकती है. जानकारी के मुताबिक हाथरस केस का पीड़ित परिवार इस सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष पेश नहीं होगा. पीड़ित परिवार की वकील सीमा कुशवाहा कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद रहेंगी.

पीड़ित परिवार को मिली CRPF की सुरक्षा

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गृह मंत्रालय ने हाथरस की पीड़िता के परिवार को सुरक्षा दी है. पीड़ित परिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की सुरक्षा दी गई है. इससे पहले हाथरस पीड़ित परिवार की सुरक्षा यूपी पुलिस कर रही थी, जिसमें पुलिस ने 3 स्तरीय सुरक्षा पीड़ित परिवार को दे रखी थी.

Share:

Leave a Comment