enewsmp.com
Home देश-दुनिया बिना पटाखों के मनेगी दिवाली, कोरोना महामारी के कारण बिक्री पर रोक

बिना पटाखों के मनेगी दिवाली, कोरोना महामारी के कारण बिक्री पर रोक

राजस्थान (ईन्यूज एमपी)-देशभर में दिवाली की तैयारियां जारी हैं। बाजारों में भी इस बहाने रौनक लौटने लगी है, लेकिन क्या इस बार कोरोना महामारी के कारण बिना पटाखो और आतिशबाजी के दिवाली मनेगी? कम से कम राजस्थान में तो यही हो रहा है। राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है। अशोक गहलोत सरकार ने इसका सख्त पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है। रविवार को कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये आदेश दिए। सरकार का मानना है कि इस मुश्किल समय में लोगों की जान की परवाह करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। लोगों से अपील की गई है कि वे इस दिवाली पटाखे न जलाएं। बैठक में यह भी तय हुआ है कि राजस्थान में सोलह नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे।

Diwali 2020: देश में गैरकानूनी है विदेशी पटाखों की बिक्री, इस बार रहेगी कुछ ज्यादा सख्ती


देश में विदेशी पटाखों की बिक्री और संग्रहण गैरकानूनी है। इस बारे में लोगों से अपील की जा रही है कि वे जागरूक बनें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। खासतौर पर चीनी पटाखों को लेकर विरोध है। सरकारी संस्थाएं इन्हें रोकने की कोशिश में जुटी हैं। चीन से यहां खपाए जाने वाले पटाखे सल्फर और क्लोरेट जैसे हानिप्रद रसायनों से बनते हैं, जो घातक प्रदूषण उत्पन्न करते हैं। इसे देखते हुए जनवरी, 1992 से भारत सरकार ने उक्त रसायनों से बने पटाखों और आतिशबाजी की बिक्री पर रोक लगाई है।

Share:

Leave a Comment